क्रिमिनल्स पर नकेल कसने के लिए तैयार की गई रणनीति पर रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा 

क्राइम को रोकने व क्रिमनल को पकड़ने के लिए आपसी समन्वय व योजना बनाकर की जाए औचक छापेमारी: आईजी राकेश कुमार आर्य

रोहतक

रोहतक रेंज में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभिन्न आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने योजना बनाकर व पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करके औचक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रविवार की शाम को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रोहतक में आयोजित बैठक के दौरान आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ जघन्य अपराधों के दोषियों व क्रिमिनल्स गैंग्स के बदमाशों को पकड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व आपराधिक गिरोह से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में इस अवसर पर श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस, आईजीपी रोहतक रेंज रोहतक की मुख्य मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन, डीएसपी मुख्यालय रोहतक डॉ रविंदर, डीएसपी झज्जर राहुल देव, जिला रोहतक व झज्जर के सुरक्षा व अपराध जांच शाखा प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान अपराधियों व आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

                   पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। मोस्टवांटेड एवं क्रिमिनल्स गैंग्स के अपराधियों व उनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर गम्भीरता से कार्यवाही की जाए। क्रिमिनल्स के फाइनेंस व लोकल नेटवर्क को तोड़ने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके गहनता से कार्रवाई की जाए। क्रिमिनल्स की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क या ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जाए। क्रिमिनल्स के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वाले युवकों, उनके पुराने सहयोगियों व स्कूल के साथियों का पता लगाकर उन पर नजर रखी जाए तथा उचित परामर्श देकर अपराध के मार्ग पर चलने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आपस में तालमेल रखना तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तालमेल बनाकर एवं रणनीति के तहत औचक छापामार कार्रवाई की जाए। अपराधियों का सहयोग व साथ देने वाले लोगों को पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *