बहादुरगढ़
गांव छारा में हुई एक महिला की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी एरिया के गांव छारा में हुई ब्लाइंड मर्डर की वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए आरोपी ने बदनियति से महिला की हत्या करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि गांव छारा निवासी एक महिला की हत्या के अज्ञात मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। बदनियति से एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गांव छारा में हुई एक महिला की हत्या की वारदात के एक आरोपी को चौकी के एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी एरिया के गांव छारा में एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उपरोक्त वारदात के संबंध में नरेंद्र निवासी गांव छारा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात है। सुबह वह अपनी ड्यूटी पर बहादुरगढ़ गया था। ड्यूटी के दौरान उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी रसोई में खून से लथपथ पड़ी है। इस सूचना पर उसने अपने घर आकर देखा तो मेरी पत्नी की लाश रसोई में पड़ी हुई है। जिसके सिर , गर्दन माथे पर चोट के निशान थे। जब उसने मकान के अंदर बने कमरों में जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें से 25 हजार रुपए व सोने के आभूषण नहीं मिले। किसी नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने उसकी पत्नी की हत्या करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान राहुल निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़ा गया आरोपी शिकायतकर्ता का भतीजा ही निकला। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या व लूटपाट के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।