बहादुरगढ़
गाड़ी छीनने की सूचना पर झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को काबू करके छीनी हुई गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत मांडोठी चौकी के एरिया से कार छीनने के मामले में तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि रोहित निवासी बनौर जिला मधुबनी बिहार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करता है। सुबह वह साकेत दिल्ली खड़ा था। तभी एक व्यक्ति आया और उसे रेवाड़ी खेड़ा हरियाणा में चलने को कहा। बात किराए के तौर पर 2500 में तय हो गई थी। जब वह उसे लेकर रेवाड़ी खेड़ा गांव के बाहर मंदिर के पास पहुंचा तो वह मंदिर के अंदर चला गया। कुछ समय के बाद जब वापस आया तो उसे अपने गांव करोथा चलने के लिए कहने लगा। उसने वहां जाने से इंकार कर दिया और किराए के पैसे देने की बात कही। तो उसने गाड़ी की चाबी जबरदस्ती छीन ली और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गाड़ी छीन कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चौकी मांडोठी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक महावीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बहादुरगढ़ से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र कृष्ण निवासी करौथा जिला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से छीनी हुई गाड़ी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।