झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को गाड़ी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरोली ने बताया कि थाना की एक टीम ने गाड़ी छीनने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अजय निवासी जिला मुरैना मध्य प्रदेश हाल गुरुग्राम ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अवनीश निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल गुरुग्राम के पास ड्राइवर की नौकरी करता है। जिसको वह ओला कंपनी में चलाता है। दिनांक 07 मई 2023 को शिवाडी गुरुग्राम की बुकिंग आई। जो एमबीएस मॉल गुरुग्राम से तीन सवारी को गाड़ी में बैठाकर वह सिवाडी के लिए चला था। जब गांव सिवाडी के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा थोड़ा आगे चलकर हमें कुछ काम है। फिर आपके साथ वापिस गुरुग्राम चलेंगे। जब वह घाटोली गांव से भटेडा गांव जिला झज्जर के रास्ते पर पहुंचे तो गाड़ी में आगे बैठे हुए लड़के ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। जैसे ही उसने गाड़ी को रोका तो पीछे बैठे दोनों लड़कों ने गाड़ी से उतर कर मुझे धक्का मारा और गाड़ी से नीचे गिरा दिया। उसका मोबाइल फोन व गाड़ी छीन कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया ।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान गौरव निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश व सागर निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मोबाइल फोन व छीनी हुई गाड़ी को बरामद किया गया उपरोक्त वारदात में शामिल तीसरे आरोपी रवि निवासी करेवड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात दोनों आरोपियों गौरव व सागर तथा पकड़े गए तीसरे आरोपी रवि को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।