थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम ने गुमशुदा लड़कियों व महिला को किया उनके परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़:
लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से लापता हुए एक महिला व तीन लड़कियों को थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से लापता हुए महिला व तीनों लड़कियों को तलाशने के लिए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण के नेतृत्व में थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। लापता महिला तथा तीन लड़कियों की सकुशल बरामदगी के साथ थाना में अलग-अलग दर्ज उपरोक्त मामलों का खुलासा कर दिया गया है। लापता महिला तथा तीनों लड़कियों की सकुशल बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ व उनकी टीम को शाबाशी दी है।
थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला व तीन लड़कियां संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। उपरोक्त महिला व लड़कियों की गुमशुदगी के संबंध में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हुए महिला तथा तीन लड़कियों को तलाशने के लिए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा गुमशुदा की तलाश में अनेक संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई थी। गुमशुदा के परिजनों व पुलिस द्वारा हर संभव प्रयासों के बाद गुमशुदा महिला व वह तीनों लड़कियों को अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। अलग-अलग स्थानों से बरामद एक महिला तथा तीन लड़कियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।