विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की साइबर फ्रॉड करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके मोबाइल फोन पर ऑनलाइन नौकरी करने के नाम से मैसेज आया। जिसने उसे बताया कि आपको घर बैठे काम करना है और हमारे दिए गए टॉस्क पूरे करने हैं। इसके बाद उन्होंने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। जिसमें काफी लोग जुड़े हुए थे। जिन्होंने उसे अलग-अलग टास्क देकर पहले तो कुछ प्रॉफिट दिखाए और इसके बाद उन्होंने उसके साथ करीब एक लाख रुपए की ठगी कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश और एक आरोपी को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमर सिंह, आशिष और आशिफ निवासी रिछरा जिला दातिया मध्य प्रदेश और विजय निवासी ग्राम साडा मध्यप्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।