चेयरमैन पद के लिए 5 व पार्षद पद के लिए 28 नामांकन हुए जमा

वरिष्ठ पत्रकर चिमन लाल

बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए अब तक कूल 49 उम्मीदवारों ने पार्षद पद तथा 10 उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के नामांकन दाखिल किया

बेरी

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में बेरी नगर पालिका चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव के अन्तगर्त सोमवार को पार्षद पदों के लिए 28 तथा चेयरमैन पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। रेणुका नांदल ने बताया कि निकाय चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक चेयरमैन के लिए 10 तथा पार्षद पद के लिए कुल 49 नामांकन जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए अंजित कादयान पुत्र सज्जन सिंह, मनीष कुमार पुत्र गोविंद राम, पिनाक पुत्र कुलदीप सिंह, देवेंद्र सिंह पुत्र जोरावर तथा अत्तर सिंह पुत्र रामचंद्र ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 01 से पार्षद पद के लिए रजनीश कुमार पुत्र जयसिंह व नरेश पुत्र प्रेमसिंह, वार्ड नम्बर 02 से परविन्द्र पुत्र राजसिंह, वीरेंद्र कादयान पुत्र सरुप सिंह, दिनेश कुमार पुत्र सुरेश, नवदीप पुत्र सुभाष, कुसुमलता पत्नी मदनलाल व विनोद कुमार पुत्र खेमचंद वार्ड नंबर 5 संतोष पत्नी जितेंद्र, धर्मेंद्र पुत्र सतीश कुमार वार्ड नम्बर 6 से राजेश कुमार पुत्र नवीन कुमार, विजय पुत्र राजबीर सिंह व अजय पुत्र राजबीर सिंह , वार्ड नम्बर 7 से सुरेंद्र पुत्र राजकुमार, अनिल कुमार पुत्र दिलबाग सिंह, नीरज पुत्र समुंद्र सिंह, सचिन पुत्र सतबीर वार्ड नंबर 8 से धर्मवीर पुत्र सतबीर, उमेद सिंह पुत्र सतीश कुमार, मोनिका शर्मा पत्नी विक्रम सिंह, वार्ड नंबर 9 से उमारानी पत्नी जतिन कुमार,  दिनेश कुमार पुत्र जय  भगवान व राजबाला पत्नी जय भगवान, वार्ड नंबर 10 से ऊषा देवी पत्नी मनोज कुमार, शकुंतला पत्नी प्रवीण, वार्ड नंबर 11 से ममता देवी पत्नी हवासिंह वार्ड नंबर 12 से विजेता पत्नी मनीष तथा वार्ड नंबर 13 से दीपांशु पुत्र बलराम ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि अब तक कूल 10 उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के लिए तथा पार्षद पद के लिए कुल 49 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

वार्ड वाइज डिटेल
वार्ड नंबर 1 से 4 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 2 से 8 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 3 से  3 उम्मीदवारों ने वार्ड नंबर 4 से 1 उम्मीदवार ने वार्ड नंबर 5 से 3 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 6 से 4 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 7 से 5 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 8 से 4 उम्मीदवारों ने वार्ड नंबर 9 से 3 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 10 से 2 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 11 से 3 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 12 से 2 उम्मीदवारों ने, वार्ड नंबर 13 से 3 उम्मीदवारों ने तथा वार्ड नंबर 14 से 3 उम्मीदवारों ने निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *