विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बेचने की फ़िराक़ में घूम रहे दो आरोपियो को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेंदर सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही मोनू के नेतृत्व मे थाना की टीम गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर कुलताना चौक सांपला पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। कुलताना की तरफ़ से बिना नंबर प्लेट आ रही मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को शक के आधार पर क़ाबू किया गया। युवको की पहचान राहुल व अमन दोनों निवासी नयाबांस के रुप में हुई। जाँच में सामने आया कि मोटर साइकिल चोरी की है। आरोपियों ने क़रीब दो माह पहले नांगलोई दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिससे भेजने की फ़िराक़ में घूम रहे थे। आरोपियों के ख़िलाफ़ अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है।