बादली/बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा जनता से कार्रवाई करते हुए एमपी बादली क्षेत्र से छीनी हुई एक बोलेरो गाड़ी खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी बाढ़सा उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि चौकी की एक टीम ने छीनी हुई गाड़ी खरीदने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि रणजीत निवासी गुढ़ा गोरजी जिला झुंझुनू राजस्थान ने शिकायत देते हुए बताया कि 08 अगस्त 2022 को मानेसर से केएमपी बादली होते हुए कुंडली की तरफ जा रहा था। जब वह बादली से पहले इस्माइलपुर के पास पहुंचा तो वहां पर एक गाड़ी में तीन व्यक्ति आए। अपनी गाड़ी उसके आगे अड़ाकर रुकवाया। उसे कहने लगे आपकी गाड़ी की किस्त बकाया है। वह बात कर ही रहा था कि एक बाइक और आई। उन सभी ने मिलकर उसे अपनी गाड़ी की डिग्गी में डाल लिया। उसकी गाड़ी, मोबाइल फोन, कीमती कागजात और सत्रह हजार रुपए छीन कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सतबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को राजस्थान से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान महेंद्र निवासी गांव बागावारा चौरासी जिला जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल जारी है।