झज्जर:
जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस की विभिन्न टीमों को कानून व्यवस्था बनाए रखने व प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को जन्माष्टमी के मद्देनजर समुचित सुरक्षा प्रबन्ध करके कानुन एवं शान्ति बनाये रखने के आदेश दिये गये। अपने-2 इलाका में सभी सार्वजनिक व महत्वपुर्ण स्थानों पर निगाह रखेंगे। सभी मोटरसाईकल राईडर तथा पीसीआर को भी अपने-2 इलाका में लगातार गश्त करने के निर्देश दिये गये है। चिन्हित स्थानों पर सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया। संदिग्ध व्यक्तियो तथा असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जायेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।