जम्मू-कश्मीर: अमित शाह ने शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों और इंजीनियर के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Uncategorized

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में पिछले साल विभिन्न आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले 10 पुलिसकर्मियों और एक इंजीनियर के परिवारों से मुलाकात की और परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए गृह मंत्री ने यहां राजभवन में शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री से मिलने वाले परिवारों में हाल ही में कठुआ जिले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ ही भीषण मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले चार पुलिसकर्मियों के परिजन भी शामिल थे।

23 मार्च से जिले के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, जब पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ करने वाले पांच आतंकवादियों के एक समूह को रोका था। 27 मार्च को जिले में भीषण मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह और ग्रेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह और तारिक हुसैन बलिदान हो गए थे एवं दो आतंकवादी मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि कठुआ, जम्मू और रियासी जिलों से आए शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नियां तथा छह अन्य पुलिस शहीदों के रिश्तेदार इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *