ज़म ज़म फाउन्डेशन ने नवरात्रों में फलाहार कराके की नई परम्परा की शुरुआत

ज़म ज़म फाउन्डेशन के द्वारा एक नई परम्परा की शुरुआत करते हुए पवित्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर मल्का गंज क्षेत्र में एक फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए और सब ने मिलकर फलाहार किया 

इस अवसर पर ऑल इण्डिया ईमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ क़ाज़ी मुफ़्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन, गौलोकधाम आश्रम के महंत शुक्रदेव गिरी जी महाराज, मैं हूं हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेन्द्र आर्य, मल्का गंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ, ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान, अध्यक्ष शमीम अहमद खान महासचिव हाजी मौहम्मद अनवार, सचिव मौहम्मद क़ादिर, कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम, भाजपा मल्का गंज मण्डल अध्यक्ष उमेश माथुर, पूर्व निगम पार्षद श्याम लाल, मल्का गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेत्रपाल आर्य, विकास आरडब्लूए के अध्यक्ष कैलाश प्रधान, क़ारी मौहम्मद आरिफ गुफारानी क़ारी मौहम्मद शमीम क़ारी अब्दुल रहमान मौहम्मद कामिल, श्री महेंद्र सागर मौहम्मद फारूक श्री महेंद्र प्रेमी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए I

ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया कि ज़म ज़म फाउन्डेशन ने पवित्र नवरात्रों में फलाहार के कार्यक्रम करने की शुरुआत की है जोकि आगे भी जारी रहेगीI

  ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ने इस अवसर पर कहा की ज़म ज़म फाउन्डेशन का उद्देश्य मानवता की सेवा है। ये कदम समाज को जोड़ने की दिशा में महत्व पूर्ण है जब हम साथ बैठेंगे तो चर्चा होगी, चर्चा में विषय उठेंगे उनके समाधान के लिए अनुभव सांझा होगे, जिस से चर्चा से समाधान की प्रवृत्ति बढ़ने के साथ-साथ एक दूसरे के साथ की 

सुखद आवश्यकता महसूस होगी जो एक सुदृढ़ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *