पूछताछ के लिए आरोपियों को लिया गया दो दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर
पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर हुई मारपीट व जानलेवा हमला के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल पीएसआई नीतीश कुमार की टीम ने वांछित आरोपियों को बेरी क्षेत्र से काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल पीएसआई नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी मातनहेल एरिया के गांव मालियावास में पुराने मुक़दमे की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी मातनहेल की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जानलेवा हमला के उपरोक्त मामले के संबंध में गांव मालियावास निवासी सन्दीप ने शिकायत देते हुए बताया था कि पुराने मुकदमे की रंजिश को रखते हुए घर में घुसकर उनके परिवार पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ 13 सितंबर 2022 थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को बेरी क्षेत्र से काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ काला निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर तथा कमलजीत उर्फ हन्नी निवासी गांव कवाली जिला सोनीपत के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा पांच आरोपियों सुनील उर्फ शेट्टी निवासी गांव मारोत जिला झज्जर, कर्ण निवासी गांव दुजाना हाल दमदमा मोहल्ला झज्जर, सुजल उर्फ लव निवासी रघुवीर नगर दिल्ली, आशीष उर्फ भोलू निवासी बेरी तथा सुनील उर्फ अनिल निवासी चौधरीयान मोहल्ला बेरी गेट झज्जर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है।