बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को जान से मारने के लिए नियत से फायर करने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस चौकी की एक टीम ने फायर के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि बलवान निवासी गांव मातन जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बुआ का लड़का तकदीर अपने परिवार सहित गांव मातन में रह रहा है। दिनांक 5 अप्रैल 2023 को वह अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था। तभी तरुण अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए मेरी तरफ आता दिखाई दिया और आते ही उसने जान से मारने की नियत से गोली चला दी और गोली दरवाजे में जा लगी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिन पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान तरुण निवासी गांव मातन जिला झज्जर के तौर पर की गई । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।