विशेष संवाददाता चिमन लाल
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में एनकोर्ड की बैठक में हुए अहम निर्णय
झज्जर
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की समीक्षा बैठक में जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त करने को लेकर अहम निर्णय लिए गए। डीसी ने कहा कि जिले में एडीसी की अध्यक्षता में एनकोर्ड की सब कमेटी का गठन किया जाएगा जो विशेष तौर पर नशा मुक्ति के अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करेगी। कमेटी में सीटीएम, सीएमओ, एसीपी , डीआईपीआरओ, पीओ डीआईसी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी सदस्य रहेंगे। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए अपने अपने उपमंडल में सघन जागरूकता गतिविधियों को तेज करें और ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
डीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार होता है। जिला प्रशासन का दायित्व बनता है कि समाज की मुख्यधारा से भटक कर नशा के एडिक्ट हुए युवाओं को फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल करें। इसके लिए सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज से नशे की प्रवृति को खत्म करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों को डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी प्रकार दवाई ना दी जाए जिसे डॉक्टर के परामर्श के बगैर नहीं दिया जा सकता। स्वास्थ्य एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को विशेष तौर पर केमिस्ट दुकानों की निगरानी करने व नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के डीसी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रभावी योजना तैयार करते हुए कार्य करें व पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकलना है फिर उनको शिक्षा और रोजगार से जोड़ते हुए बेहतर भविष्य की तरफ अग्रसर करना है।
डीसीपी दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कार्रवाई करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। ग्रामीण स्तर पर पंचायतों के साथ मिलकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन हर गांव को नशा मुक्त बनाना है। नशे के आदी लोगों की पहचान हो रही है और नशा बेचने वालों की भी पहचान हो रही है। पुलिस नशा बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेजने पर फोकस कर रही है। बैठक में एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार एसीपी शमशेर दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।