जिला नगर योजनाकार कार्यालय एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया तोड़फोड़ अभियान

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

सुच्चा सिंह व शिवम कॉलोनी में की गई कार्रवाई

रोहतक

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार कार्यालय एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों/ढांचों को गिराने का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस अभियान में आऊटर बाईपास के साथ अवैध रूप से विकसित की जा रही सुच्चा सिंह काॅलोनी, शिवम काॅलोनी एवं अनाधिकृत ढांचों को गिराया गया। जिला में अवैध कालोनी/निर्माण विकसित नहीं होने दिए जाएंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों/कालोनियों के विरूद्घ निरंतर ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों का आह्वान किया गया है कि वे अनाधिकृत निर्माणों/कालोनियो में अपने जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने जन साधारण से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें। क्योकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि नागरिक अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *