जिला पुलिस कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक निरीक्षक अमरजीत हुए सेवानिवृत्त, एसपी श्री वसीम अकरम व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने दी शुभकानाएं

झज्जर:

पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में तैनात प्रधान लिपिक अमरजीत सिंह पुलिस विभाग में सेवा की अवधि पूर्ण होने व सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में एक सादा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। करीब 33 वर्ष व 07 माह की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए निरीक्षक अमरजीत सिंह को एसपी श्री वसीम अकरम आईपीएस द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किये गए। इस अवसर पर एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा सेवानिवृत हुए प्रधान लिपिक को सेवा के दौरान मेहनत व लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत होने पर बधाई दी। उन्होंने उज्वल भविष्य की शुभकामनाये देते हुऐ सेवा निवर्त होने पर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवम् दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा से निवृत होने वाले प्रधान लिपिक निरीक्षक अमरजीत ने करीब साढ़े 33 वर्ष पुलिस विभाग में रहते हुऐ अपनी ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। सेवा निवृति पुलिस कर्मचारी/अधिकारी का एक विभागीय पड़ाव है।

पुलिस विभाग में 1989 में बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद अमरजीत 2004 में हैड कांस्टेबल, 2007 में एएसआई, 2011 में एसआई तथा 2017 में इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए थे। सेवा के दौरान वे हरियाणा के अनेक जिलों भिवानी, फरीदाबाद, करनाल, रोहतक व झज्जर में तैनात रहे। फ़िलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में बतौर प्रधान लिपिक के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत हुए निरीक्षक अमरजीत जोकि मूलरूप से गांव बसाना जिला सोनीपत के निवासी है। उनकी प्रशंसनीय एवं सराहनीय सेवाओं को मध्येनजर रखते हुए उन्हें पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा अनेकों बार प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित अनेक ब्रांच प्रभारियों ने भी विदाई समारोह के दौरान निरीक्षक अमरजीत को उपहार भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह के इस अवसर पर एसपी श्री वसीम अकरम आईपीएस की मुख्य मौजूदगी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंदर कुंडू, कल्याण निरीक्षक धर्मवीर सिंह, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार, अकाउंट ब्रांच प्रभारी बिजेंद्र सिंह, सुरक्षा शाखा प्रभारी लोक मनी, सेना शाखा प्रभारी संदीप कुमार, एसपी के रीडर रवि कुमार, पीआरओ चमन लाल, सुरक्षा प्रभारी सतीश कुमार, सीआरओ धर्मवीर सिंह, स्टेनो खुशबू , इंग्लिश ब्रांच में तैनात महेंद्र सिंह, लवी कुमार, कुलदीप सिंह, महिला मुख्य सिपाही किरान्ता, मोनू, मोनिका तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारी व सेवा निवृत हुए निरीक्षक अमरजीत के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *