विशेष संवाददाता चिमन लाल
समाधान शिविर शिकायतों के त्वरित समाधान का शसक्त माध्यम : डीसी
झज्जर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन झज्जर द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कार्य दिवसों में नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज (सोमवार, 21 अप्रैल को) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल तथा उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर संबंधित उपमंडल बहादुरगढ़, बादली व बेरी लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे।
डीसी ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इन शिविरों में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में पहुँचें और इस मंच का लाभ लें।