विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर,
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य के लिए अभियान को तेज करने का आह्वान किया है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक की अध्यक्षता डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर सहित समिति सदस्य मौजूद रहे। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति को खत्म करना कानून-व्यवस्था के साथ ही समाज सुधार का भी अभियान है। इसके लिए जिले के सभी विभागों को मिशन मोड में मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक इस मुहिम से जोड़कर जागरूक करें। उन्हें खेल, शिक्षा और रोजगार सहित अन्य सकारात्मकता की गतिविधियों से जोड़ें।
डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में नशे की प्रवृत्ति वाले लोगों की पहचान के लिए विशेष सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर ऐसे युवाओं को नशे से दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार कैंपेन भी चला रही है। बैठक में डीए सुमेर हुड्डा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।