लंबित इंतकाल और अन्य कार्य जल्द निपटाएं, जनता को न हो असुविधा: डीसी
वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
झज्जर, 23 जनवरी
डीसी प्रदीप दहिया ने जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीसी ने लंबित इंतकाल और अन्य राजस्व कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए नागरिकों से जुड़े राजस्व कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा तहसील कार्यालयों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के एजेंडे पर भी चर्चा की गई व सभी तहसील कार्यालयों को तकनीकी रूप से अपडेट करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।डीसी ने मीटिंग में राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि इंतकाल दर्ज करने व अन्य राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य नहीं है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को जरूरत के अनुसार तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, ताकि जनता के कार्य समय पर और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। डीसी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक देरी के कारण असुविधा न हो। इसके अलावा इंतकाल दर्ज करने के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसीलवार कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी और 15 फरवरी के बाद फिर से समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागीय प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने इंतकाल दर्ज करने की प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे इंतकाल दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत संपन्न करें। डीसी प्रदीप दहिया ने जाति पहचान पत्र सत्यापन प्रक्रिया को गंभीरता और नियमानुसार पूरा करने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक आवेदन का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि वह स्वयं जिला स्तर पर तहसील अनुसार राजस्व कार्यों की नियमित निगरानी कर रहे हैं, ताकि जिले में प्रशासनिक कार्यों की गति तेज हो और नागरिकों को त्वरित सेवाएं प्राप्त हों। मीटिंग में सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल सहित जिले के तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।