जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

झज्जर,

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिले में आज (15 अगस्त को) 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिले में सभी स्थानों पर 8:58 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ध्वजारोहण करेंगे। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगी। उपमंडल बादली में मुख्य आयोजन चौ. धीरपाल राजकीय महाविद्यालय में होगा। यहां राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। उपमंडल बहादुरगढ़ में मुख्य कार्यक्रम डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां विधायक राजेश जून ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। बेरी उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह भागलपुरी चौक स्थित खेल स्टेडियम में होगा, जहां दादरी के विधायक सुनील सांगवान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमें देश की अखंडता, एकता और विकास के लिए नए संकल्प लेने का संदेश देता है। सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आमजन से आह्वान है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन समारोहों में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *