झंडेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा देवी की पूजा – अर्चना  

नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ चंद्रघंटा   भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं l

झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल तथा देश विदेश के टी.वी. चैनलों के प्रतिनिधि इस महोत्सव का सीधा प्रसारण करते हैं जिसे देश विदेश में रहने वाले करोड़ों भक्त अपने घरों में बैठे अपने टेलीविज़न द्वारा माँ झंडेवाली के दर्शन करते हैं l प्रिंट मीडिया द्वारा भी प्रतिदिन कार्यक्रमों की गतिविधियों की सूचना अपने समाचार पत्रों में चित्रों सहित छापी जाती है l इस का पूरा प्रबंधन मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के सेवादारों द्वारा किया जाता है l भक्तों की सुरक्षा के लिए लगभग 235 CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिन की निगरानी मंदिर के कंट्रोल रूम से पुलिस के साथ की जाती है। साथ ही पब्लिक  एड्रेस सिस्टम से आवश्यक घोषनाएं की जाती हैं। प्रसाद के अतिरिक्त भक्तों को प्रातःकाल चाय व दोपहर बाद शर्बत का वितरण किया जाता है।

आने वाले सभी भक्तों के लिए व्रत और सामान्य दोनों प्रकार के भण्डारे की व्यवस्था की गई है जिसे भक्त बड़े चाव से ग्रहण करते हैं।

भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर मे डिस्पेंसरी, और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई l डिस्पेंसरी मे एलोपेथी, होम्योपैथी, प्राकृतिक एंव आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है l

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल, फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर किया जाता है l

कल चौथे दिन माँ के चौथे  स्वरूप माँ कुषमांडा देवी जी की पूजा – अर्चना की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *