झंडेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना

नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l तृतिया तिथि दो दिन होने के कारण आज भी मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गयी। माँ चंद्रघंटा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं l

आज रविवार की छुट्टी होने के कारण मंदिर में बहुत भीड थी। दर्शनार्थियों की लम्बी लम्बी लाईनें मां भगवती के जयघोष के साथ चलती रहीं। मंदिर के सेवादार आने वाले भक्तों के मार्गदर्शन में व्यस्त दिखे। इस महोत्सव का सीधा प्रसारण देश-विदेश के टीवी चैनलों द्वारा किया जाता है । इस से ।देश विदेश में रहने वाले करोड़ो भक्त अपने घर मे बैठे अपने टेलीविज़न द्वारा माँ झण्डेवाली के दर्शन का आनंद उठाते हैं l इस का पूरा प्रबंधन मंदिर के प्रचार विभाग द्वारा किया जाता हैं l

भक्तो की सुरक्षा हेतु मंदिर एवं पूरे मेला परिसर में 260 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं जिन की निगरानी मंदिर के सुरक्षा विभाग के सेवादार एवं पुलिस अधिकारी करते है।

आवश्यक घोषणाओ के लिए प्रे मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।

भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में डिस्पेंसरी की व्यवस्था है जहां दक्ष डाक्टर जांच कर के निःशुल्क दवा देते हैं।

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाईट, फेसबुक पर किया जाता है l

कल पांचवें दिन माँ के चौथे स्वरूप माँ कुषमांडा देवी की पूजा – अर्चना की जायेगी
(रवींद्र गोयल)
ट्रस्टी व अतिरिक्त प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *