झंडेवाला मंदिर में सोमवार दिनांक 20 नवंबर 2023 को प्रथम बार गोपाष्टमी पर गोपूजन का कार्यक्रम रखा गया था। भव्य सजावट के साथ बने पंडाल में गौ माता और बछड़े का विधिवत पूजन किया गया। प्रात 8:00 बजे से लगभग 2:00 बजे तक भारी संख्या में भक्तों ने गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर परिवारों में गो ग्रास की परंपरा बनाए रखने के लिए 550 गो ग्रास गुल्लक भी भक्तों में वितरित किए गए। इस अवसर के लिए पांच परिवार यजमान बने थे जिन्होंने परिवार सहित गो पूजन किया और गौ माता की परिक्रमा कर आरती उतारी। अनेक भक्तों ने गौ माता और बछड़े को साड़ी, चुन्नी, शॉल आदि उड़ाए। माता के पंडाल को फूलों से सजाया गया था और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया था। गौ माता की जय के उद्घोष के साथ गो पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
गोपाष्टमी उत्सव समिति
झंडेवाला देवी मंदिर
झंडेवाला मंदिर में गोपाष्टमी पर गोपूजन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
