G20 मीटिंग के मद्देनजर भारी वाहनों का 08 सितम्बर से 10 सितंबर 2023 तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित
दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जाएगा
बहादुरगढ़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी जी-20 मीटिंग के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को बदलने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ने के सम्बन्ध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली में आयोजित जी 20 मीटिंग के मध्येनजर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग में परिवर्तन करके उन्हें वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जा रहा है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग परिवर्तन के लिए झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में अलग अलग विशेष नाके लगाए जा रहे हैं। जो भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने व उचित मार्ग की तरफ मोड़ने का कार्य करेंगे। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश ‘दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी’ के मद्देनजर किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली सीमा व जिला के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए भारी वाहनों के चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित झज्जर पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है।
डीएसपी झज्जर (बादली) श्री अरविंद दहिया ने बताया कि भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में जी 20 मीटिंग के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं। आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोड़कर बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली जाने वाले यात्री अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग करें। यदि जरूरी ना हो तो दिल्ली की यात्रा को स्थगित करें।