विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
द्रुत कार्य बल जो की दंगा रोधी बल के रूप में ख्याति प्राप्त है की एक टुकड़ी जो की पिछले पांच दिन से ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में परिचित अभ्यास हेतु दौरे पर थी,अपने दौरे के अंतिम दिन पुलिस लाइन झज्जर में कम घातक हथियार,अश्रु गैस के विभिन्न प्रकार के सेल व ग्रेनेड तथा उपद्रवियों पर उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विशेष उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गई व पुलिस के जवानों को इसके इस्तेमाल के तरीक़े और भीड़ पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। जिसका मक़सद हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए आम जनता पर कम से कम बल प्रयोग कर आपात् स्थिति से निपटना और जान-माल की हानि होने से बचाना था। इस मौके पर पुलिस लाइन थाना प्रबंधक सब-इंस्पेक्टर सतबंत सिंह, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार और RAF के DSP राजेश कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर जगदीश चंद, इंस्पेक्टर C.S बादौरिया, इंस्पेक्टर गयानीसाम, सब- इंस्पेक्टर सतवीर, अमरजीत चौधरी, कुलविंदर सिंह, राकेश कुमार और जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।