बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपी को अवैध असलाह के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलहा के साथ काबू किया गया। अवैध असलाह बेचने की फिराक में खड़े आरोपी के कब्जे से 04 देशी पिस्तौल व 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा स्ट्रक्ट्स से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नाजायज असलाह के साथ काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियारो के साथ एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक बहादुरगढ़ रोड आसौदा केएमपी पुल के नीचे सन्नी निवासी रोहतक अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना पर ततपरता से मौका पर पहुंच कर सीआईए टू की पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करके संदेहजनक हालत में खड़े एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र प्रदीप निवासी रोहतास नगर खोखरा कोर्ट रोहतक हाल मकडोली टोल प्लाजा रोहतक के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में नाजायज हथियार सप्लाई करने के अवैध धंधे बारे खुलासा किया। आरोपी ने जिला झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में अनेक स्थानों पर नाजायज़ हथियार सप्लाई करने बारे खुलासा किया। जिसके पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने आरोपी के मकान रोहतक से दो देशी पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी से कुल 04 देशी पिस्तौल व 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी अवैध असलाह व कारतूस कैराना उत्तर प्रदेश के एरिया से लाकर गुप्त रूप से यहां बेचने का काम करता था। सीआईए दो बहादुरगढ़ की पुलिस टीम की सतर्कता के चलते आरोपी अवैध असला के साथ पकड़ा गया है। अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।