विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में झज्जर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। झज्जर पुलिस ने करीब 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ की बरामदगी के साथ तस्करी के पांच आरोपियों को भी काबू किया है। वीरवार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि झज्जर पुलिस की अपराध जांच शाखा ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर CIA इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम को यह दायित्व सौंपा गया था। उनकी डायरेक्शन में पुलिस ने तेजी से कार्य करते हुए नशा तस्करों के नेटवर्क को खंगालना शुरू किया और बेहद कम समय में तमाम जानकारियां एकत्रित की गई। तत्पश्चात एक स्पेशल टीम तैयार करके नशा तस्करी में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उपरोक्त के कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी में भरा गया करीब 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह के तार उड़ीसा से जुड़े हुए हैं और उपरोक्त नशीला पदार्थ भी ये लोग उड़ीसा से ही लेकर आए थे। इस नशीले पदार्थ को झज्जर के अलावा आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाना था। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इससे पहले भी यह गिरोह तीन बार उड़ीसा जाकर नशीला पदार्थ की तस्करी करके ला चुका है। इस गिरोह में उपरोक्त पांच आरोपी शामिल पाए गए हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आगे गहराई से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े तमाम अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल में डाला जा सके। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ भीमा निवासी गांव दूबलधन जिला झज्जर, सतपाल उर्फ काला निवासी गांव बलम थाना कलानौर जिला रोहतक, साहिल उर्फ मुस्सा निवासी जौहरी नगर, लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर, मोहित उर्फ पाशा निवासी गांव दूबलधन जिला झज्जर, विकास उर्फ विक्की निवासी गांव दूबलधन जिला झज्जर के तौर पर हुई।
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचा जा रहा है और अभी तक जो पता चला है वह ये कि आरोपी मोहित निवासी गांव दूबलधन के खिलाफ बेरी पुलिस स्टेशन में अलग अलग धाराओं में कुल 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि रोहित निवासी गांव दूबलधन के खिलाफ 6 मुकदमे विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज हैं। जिनमें एक केस हत्या और अवैध हथियार तथा लूटपाट जैसे संगीन जुर्म बेरी और गुरुग्राम जिलों में दर्ज मामले शामिल हैं। इसी प्रकार से तीसरे आरोपी जिला रोहतक के गांव बलम निवासी सतपाल उर्फ पाशा के खिलाफ भी रोहतक में अवैध हथियार से जुड़े 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौथे आरोपी साहिल पर झज्जर, रोहतक और चरखी दादरी में अवैध हथियार रखने, चोरी और डकैती के आधा दर्जन से भी ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों को 10 अगस्त 2025 को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सतपाल और साहिल को पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वही तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए नशीला पदार्थ बेचने वाले आरोपी भास्कर निवासी बोरिया गुड्डा जिला कोरापुट उड़ीसा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करता है। सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। जिसे राहदारी रिमांड पर लेकर, झज्जर लाया जा रहा है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी भास्कर पर उड़ीसा में हत्या और लूट के पहले भी तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।