झज्जर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपी गिरफ्तार

एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी पकड़े गए चोर गिरोह के आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी

झज्जर:

झज्जर पुलिस द्वारा चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सतर्कता से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। झज्जर जिला में थाना साल्हावास के अंतर्गत पावर प्लांट के एरिया से एक ही रात में हुई चोरी की तीन वारदातों पर गहनता से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल हुई है। गिरफ्त में आए आरोपियों से झज्जर जिला में हुई चोरी की वारदातों सहित देश के अलग-अलग 10 राज्यों में चोरी की करीब 05 दर्जन वारदातों बारे खुलासा हुआ है। बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने पकड़े गए चोर गिरोह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झाड़ली पावर प्लांट में कार्यरत सीनियर मैनेजर द्वारा दी गई शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में 16 अगस्त 2023 को चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सोमवीर के नेतृत्व में सीआईए झज्जर की टीम द्वारा 16 सितंबर 2023 को एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया गया था। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान राय सिंह निवासी जिला धार मध्यप्रदेश के तौर पर हुई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में झाड़ली पावर प्लांट में हुई चोरी की उपरोक्त वारदात व चोर गिरोह के आरोपियों के संबंध में खुलासा किया। जिस के पश्चात सीआईए झज्जर की टीम द्वारा तुरंत सक्रिय होते हुए साइबर सैल झज्जर की मदद से चोर गिरोह के पांच अन्य आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश, अनिल, गणपत, मडिया तथा गणपत उर्फ मोटा पांचो निवासी जिला धार मध्य प्रदेश के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में चोरी की अनेक वारदातों बारे खुलासा किया।
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों ने हरियाणा सहित 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व गुजरात में करीब पांच दर्जन चोरी की वारदातो बारे खुलासा किया। जिसमें झज्जर जिला की वारदात भी शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमाइंड के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशान देही पर उनके कब्जे से झाड़ली पावर प्लांट से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा गाड़ी, वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार, सोने के आभूषण तथा 52000 रुपए नगद बरामद हुए। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए एक आरोपी को छोड़कर बाकी लगभग अनपढ़ हैं। आरोपी अनपढ़ होने के बावजूद शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी हरियाणा में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस रिमांडों के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *