मक्का से भरे कट्टों के पीछे छिपाकर तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब से भरी गाड़ी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अलग-2 मार्का की 265 पेटी अवैध शराब बरामद
झज्जर
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मक्का के दानों से भरे प्लास्टिक बैग के पीछे छिपाकर राजस्थान के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी आईसर कैंटर गाड़ी सहित तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया गया है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत विशेष रुप से नशीले पदार्थों एवं शराब तस्करी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपराध जांच शाखा झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा शराब तस्करी के दो आरोपियों को अवैध शराब से भरी एक आईसर कैंटर गाड़ी सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि जिला में नशीले पदार्थों तथा शराब तस्करी की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने के दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की तस्करी करके एक आईसर कैंटर गाड़ी द्वारा राजस्थान की तरफ ले जाई जा रही अवैध शराब की पेटियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक पुलिस टीम झज्जर से सापला रोड पर थाना दुजाना के एरिया में मुस्तैदी के साथ गश्त पर तैनात थी। मुस्तैदी से गश्त पर तैनात पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक आईसर कैंटर गाड़ी नंबर युपी 37 टी 6232 में मक्का के दानों से भरे प्लास्टिक बैग के पीछे छिपाकर भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई है। अवैध शराब से भरी गाड़ी सापला की तरफ से आकर झज्जर होते हुए आगे राजस्थान की तरफ जाएगी। गुप्त सूचना पर तुरन्त सक्रिय होते हुए पुलिस टीम द्वारा रजवाहा पुल गांव गिरावड़ के पास नाकाबंदी कर दी गई। नाकाबंदी पर मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा सापला की तरफ से आने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाने लगी। कुछ समय बाद सापला की तरफ एक आईसर कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी। नजदीक आने पर गाड़ी का नंबर उपरोक्त लिखा दिखाई दिया। टीम द्वारा रुकने का इशारा करके गाड़ी को रुकवाया गया। गाड़ी के रुकते ही टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी के चालक सहित दो व्यक्तियों को काबू किया गया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र नन्हे निवासी गांव मुरादपुर जिला हापुर उत्तर प्रदेश तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बाबर पुत्र यामीन निवासी गांव मुरादपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश बतलाया। पुलिस टीम द्वारा जब गाड़ी को चैक किया तो उसमे मक्का के दानों से भरे प्लास्टिक बैग के पीछे शराब की पेटियां भरी हुई थी। अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की पेटियों की गिनती की गई तो गाड़ी से 165 पेटी बोतल तथा 100 पेटी पव्वे बरामद हुईं। इस प्रकार गाड़ी से अलग-अलग मार्का की कुल 265 पेटी शराब बरामद हुई। गाड़ी चालक सहित पकड़े गए दोनों आरोपी मौका पर बरामद शराब की पेटियों के संबंध में कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे नशा विरुद्ध अभियान के तहत सतर्कता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरी गाड़ी को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। पकड़ी गई 265 पेटी अवैध शराब की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रूपये आंकी गई है। अवैध शराब की तस्करी करके धोखाधड़ी से बिना किसी लाइसेंस व परमिट के शराब से भरी गाड़ी को ले जाते हुऐ पकड़े गए आरोपियों व शराब तस्करी के षड्यंत्र में शामिल अन्य के खिलाफ नियमानुसार कारवाही करते हुऐ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से शराब तस्कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में खुलासा हुआ है। पंजाब की तरफ से आई अवैध शराब की पेटियों से भरी गाड़ी को पकड़े गए दोनों आरोपी अंबाला से लेकर राजस्थान के लिए चले थे। जिसे झज्जर पुलिस की मुस्तैदी के चलते सीआईए की टीम द्वारा झज्जर से सापला रोड पर थाना दुजाना के एरिया से काबू कर लिया गया। अवैध शराब की तस्करी के मामले में पकड़े गए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पुछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से शराब तस्कर गिरोह में अन्य कौन कौन दोषी शामिल हैं के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।