एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के आदेश अनुसार शनिवार को सुबह चलाए गए विशेष अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों व उनके सहयोगियों के ठिकानों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के निवास स्थानों पर झज्जर पुलिस द्वारा की जा रही है एक साथ रैड ।
झज्जर पुलिस की अलग-अलग 17 टीमों द्वारा थाना बादली क्षेत्र के गांव छुड़ानी, बुपनिया, लाडपुर, लगरपुर, बादली, दूल्हेडा व अन्य संभावित स्थानों पर की जा रही है छापेमारी।
डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में झज्जर पुलिस की 17 टीमों द्वारा की जा रही है औचक कार्यवाही।