झज्जर पुलिस ने साईबर अपराध व हैल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे मे छात्राओं को जागरुक करने के लिए 1930 मीटर की वॉकाथन रैली का किया आयोजन

वैश्य महिला कॉलेज लाइनपार बहादुरगढ़ में रैली के दौरान छात्राओं तथा आमजन को पोस्टर, बैनर व पंपलेट आदि के माध्यम से किया गया जागरूक

बहादुरगढ:

बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने को मद्देनजर रखते हुए 1930 मीटर की वॉकाथन रैली का आयोजन किया गया। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में स्थित वैश्य महिला कॉलेज से शुरू हुई 1930 मीटर की वॉकाथन रैली में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। विशेष रूप से आयोजित वॉकाथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार, थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण, कॉलेज प्रिंसिपल राजवंती, लेक्चरर प्रवेश दहिया, डॉ भारती मिश्रा व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। वॉकाथन रैली कॉलेज से शुरु होकर आसपास के एरिया से होते हुए वापिस कॉलेज में आकर संपन्न हुई। रैली में शामिल सभी छात्राएं हाथों में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के पोस्टर व बैनर लिए हुए थे।
हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे आयोजित वॉकाथन रैली के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आमजन को साईबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे जागरुक करने के लिए लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर में साइबर राहगीरी का आयोजन किया गया। राहगीरी के दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे 1930 मीटर की वॉकाथन रैली का आयोजन किया गया। एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास के मार्गदर्शन में साइबर राहगीरी एवं वॉकाथन रैली का आयोजन किया गया। जिससे छात्राओं के साथ साथ आम लोगों को साईबर अपराध के खतरो व उनके बचाव के बारे जागरुक किया जा सके। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान आम लोगों को साइबर अपराध के खतरों से बचाव को लेकर पोस्टर, बैनर व पंपलेट इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली के दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे बड़ी संख्या में पंपलेट भी चस्पाए गए।
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जाना चाहिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी अथवा ऑनलाइन किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान की घटना होने पर जितना जल्दी 1930 पर संपर्क किया जाएगा, उतना ही वित्तीय नुकसान की भरपाई होने की संभावना बढ़ जाती है। साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने व साईबर अपराध बारे आमजन को जागरुक करने के लिए प्रदेश भर मे हर महीने प्रथम बुधवार को साईबर जागरुकता बारे अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मार्च माह के प्रथम बुधवार को झज्जर जिला में साइबर जागरूकता का कार्यक्रम वैश्य महिला कॉलेज लाइनपार बहादुरगढ़ में आयोजित किया गया। साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर 1930 को आमजन तक पहुचांने के लिए ही 1930 मीटर की वॉकाथन रैली का आयोजन किया गया। ताकि 1930 साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर के बारे मे हर व्यक्ति जागरुक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। कॉलेज की छात्राओं ने रैली के दौरान अपने हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर तथा पुलिस के जवानों ने पंपलेट बांटकर व सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर साईबर जागरुकता रैली को सफल बनाया। साईबर जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को साईबर अपराधो व उनसे बचने के तरीको बारे जागरुक करना है। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें व www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाऐं। इसके अलावा साईबर अपराध के संबंध में थाना साइबर क्राइम झज्जर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *