झज्जर:
बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने को मद्देनजर रखते हुए साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे पोस्टर व बैनर भी बाटें गए। हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आमजन को साईबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे जागरुक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साईबर अपराध के खतरो व उनके बचाव के बारे जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को साइबर अपराध के खतरों से बचाव को लेकर पोस्टर, बैनर व पंपलेट इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे बड़ी संख्या में पंपलेट भी चस्पाए गए।
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जाना चाहिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी अथवा ऑनलाइन किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान की घटना होने पर जितना जल्दी 1930 पर संपर्क किया जाएगा, उतना ही वित्तीय नुकसान की भरपाई होने की संभावना बढ़ जाती है। साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने व साईबर अपराध बारे आमजन को जागरुक करने के लिए प्रदेश भर मे हर महीने प्रथम बुधवार को साईबर जागरुकता बारे अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को झज्जर जिला में साइबर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर 1930 को आमजन तक पहुचांने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि 1930 साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर के बारे मे हर व्यक्ति जागरुक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। साईबर जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को साईबर अपराधो व उनसे बचने के तरीको बारे जागरुक करना है। विद्यार्थियों को फर्जी फेसबुक अकाउंट, अनजान नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल को रिसीव ना करना, ओटीपी किसी के साथ शेयर न करने बारे विस्तार से जानकारी दी गई। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाऐं। इसके अलावा साईबर अपराध के संबंध में थाना साइबर क्राइम झज्जर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।