विशेष संवाददाता चिमन लाल
शादी करने से मना करने पर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम।
साल्हावास
झज्जर जिले के गांव धारौली में अज्ञात कारणों के चलते 27 अप्रैल को एक मकान में आग लगने से एक युवती की मौत व उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया था l पुलिस ने इस युवती की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में बड़ा खुलासा किया है। मृतका की बड़ी बहन का जेठ हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था l थाना प्रबंधक निरीक्षक दिलबाग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल पुलिस को राजकुमार निवासी धारौली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके चाचा अजीत की दो बेटियां हैं। बड़ी लड़की शादीशुदा है जो अपनी छोटी बहन के साथ अपने पिता के घर धारौली गांव में रहती है l दोनों 27 अप्रैल की रात को घर में सोई हुई थी तब अचानक घर में आग लगने से हिमांशु उर्फ निधि की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। वही जांच के दौरान घटनास्थल से दो बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुआ था। इस मामले में साल्हावास थाने की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धुड़कावास जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई है l अभी तक की जांच में सामने आया है कि शादी से मना करने की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है।