विशेष संवाददाता चिमन लाल
डीघल होते हुए साइक्लोथॉन रोहतक जिला में प्रवेश किया
झज्जर,
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ निकली साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को समूचे जिले में जन जागरूकता की एक ऐतिहासिक लहर पैदा की। जिला भर में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों ने न केवल इस यात्रा को एक जन आंदोलन का रूप दिया, बल्कि लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संदेश भी दिया। बाढ़सा व बादली के बाद साइक्लोथॉन का तीसरा ठहराव झज्जर शहर के अंबेडकर चौक पर हुआ, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, हरियाणा महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, दिनेश गोयल सहित सैकड़ों शहरवासियों ने साथ मिलकर फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। आर्ट ऑफ लिविंग से डॉ राजबीर सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा का स्वागत किया और नशा मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया। इस दौरान युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। यहां से विशिष्ट जनों ने साइकिल चलाते हुए ड्रग्स फ्री हरियाणा का जन-जन को संदेश दिया।
इसके उपरांत साइकिल यात्रा का ठहराव आईटीआई गुढ़ा में रहा। यहां साइक्लोथॉन के प्रदेश सह संयोजक राजकुमार कटारिया, एसडीएम रविंद्र यादव और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों का उत्साहवर्धन करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया। आईटीआई परिसर में विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारे और तालियों की गूंज के साथ साइक्लोथॉन का स्वागत किया। इस दौरान जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान भी मौजूद रहे।
इसके बाद चमनपुरा व डीघल गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, नगर पालिका चेयरमैन देवेंद्र उर्फ बिल्लु पहलवान व प्रशासन की ओर से एसडीएम रेणुका नांदल, एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने ग्रामीणों के साथ यात्रा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान गांव की गलियों से लेकर चौपाल तक हर कोने में “ड्रग्स फ्री हरियाणा” के नारों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने साइकिलिस्टों पर पुष्प वर्षा कर नशा विरोधी इस अभियान में अपना समर्थन दिया। साइक्लोथॉन का जिले में अंतिम ठहराव डीघल गांव में हुआ, जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपरांत यात्रा के सह संयोजक राजकुमार कटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, एसडीएम रेणुका नांदल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने साइकिल यात्रा को रोहतक जिले की सीमा में प्रवेश करवाया। इस अवसर पर अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, डॉ सुमित्रा धनखड़, मनीष चेयरमैन, नरेंद्र वत्स, मास्टर महेंद्र, ब्रह्माकुमारी उमा बहन, अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।