देशभर में महा शिवरात्रि पर्व बडी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इसी अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक करोलबाग के झण्डेवाला देवी मंदिर में प्रातकाल से ही जल चढाने के लिये श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी लाइनें दिखाई दी। कतारों में काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आपकी पूजा अर्चना सम्पूर्ण की और सुख समृद्धि की कामना की।
महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर मंदिर फूलों से सजा हुआ नजर आया। मंदिर के नीचे गुफा वाले शिवालय में पूरे विधि विधान के साथ आठ जलाभिषेक किए गए। जिस की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। ऊपर के शिवालय में सारा दिन भक्तों की पूजा अर्चना जारी रही। महिलायें, पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए लाईनों में अपने नम्बर आने का इंतजार करते रहे और अंत में पूजा उपासना के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर प्रसाद दिया गया।