झण्डेवाला देवी मन्दिर में आज हरियाली तीज पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में महिलाओं के लिये झूले लगाये गये व उन के लिये निशुल्क मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गयी।
नंद किशोर सेठी , मीडिया प्रमुख ने बताया कि प्रात 9.00 बजे से झूलों का कार्यक्रम आरंभ हो कर 12-30 तक चला। 9-30 से 12-30 बजे तक मेहंदी का कार्यक्रम चला । तत्पश्चात 12-30 से 2-00 बजे तक भंडारा वितरित किया गया। उस के बाद 2-00 बजे से सांय 5-00 बजे तक गोपी शर्मा जी द्वारा मधुरवाणी संकीर्तन का कार्यक्रम था।
मन्दिर में बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।