विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने टास्क के नाम पर हुई करीब 8 लाख 86 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह मे शामिल रहे आरोपी दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना साइबर क्राईम निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि बालंद निवासी प्रवीण की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि प्रवीण के पास व्हाटसअप पर कॉल आयी। युवक ने उसको घर बैठे जॉब करने का ऑफर दिया। हा करने पर युवक द्वारा उसे टास्क पूरा करने के लिये टेलीग्राम पर लिंक भेजा। प्रवीण द्वारा टास्क पूरा करने पर उन्होने प्रवीण से 1000 रुपये भेजने को कहा। जिसके बाद उसके पास 1410/- रुपये वापिस आ गये। वह उनके कहे अनुसार टेलीग्राम पर टास्क पूरा करता रहा और रुपये ट्रांसफर करता रहा। एक कम्पनी का स्क्रीनशॉट भेजकर उसको 7,42,080/- रुपये की सेलरी दिखाई। प्रवीण को 2,59,728/- रुपये का टैक्स भरने को कहा। जिसके बाद उसको कम्पनी का लेटर बनाकर 4,00,723/- रुपये और भरने को कहा। प्रवीण ने कम्पनी की ईमेल आईडी पर अपनी सैलरी के बारे मे पता किया तो उसको पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उस से टास्क के नाम पर कुल 8,85,703/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये।
मामले की जांच पीएसआई प्रतीक द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 22.08.2025 को आरोपी दिनेश निवासी जयपुर, राजस्थान को गिरफ़्तार किया गया। वारदात में शामिल रहे एक आरोपी को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।