बादली
थाना बादली के एरिया से ट्राली चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा मामले में वांछित दूसरे आरोपी को काबु करने में कामयाबी हासिल की गई। एवीटी झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया पवन निवासी गोयला कंला ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी ट्राली को कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया है। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ट्रोली चोरी के मामले में वांछित दूसरे आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि एवीटी में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को झज्जर से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सतबीर निवासी खुगांई जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में ट्रॉली चोरी की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। आरोपी ने उपरोक्त वारदात के अलावा आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से चोरी की अन्य वारदातों बारे खुलासा किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-2 स्थानों से डंपर, ट्राली व थ्रेसर की चोरी करके सबूत मिटाने के लिए गैस कटर से काटकर अलग-अलग कबाडियों को बेच दिया। पकड़े गए आरोपी से चोरी की ट्राली के टुकड़े करके उनको बेचकर उसके हिस्से में आए रूपयों में से दो हजार रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।