झज्जर
गांव सिलानी केशो से ट्रैक्टर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि सतीश निवासी सिलानी केशो ने शिकायत देते हुए बताया कि 27 जून 2023 की रात को उसने अपना ट्रैक्टर घर के सामने गली में खडा किया था। सुबह देखा तो उसका ट्रैक्टर वहां नही मिला। उसे शक है कि उसके ट्रैक्टर को गांव का ही आशीष चोरी करके ले गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में थाना सदर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विश्वप्रकाश की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी सिलानी केशो के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।