डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी ने दिए निर्देश-आंगनवाड़ी वर्कर्स के सुझाव पर ‘टेक होम राशन’ के मेन्यू में किया जाए बदलाव

गर्भवती माताओं, शिशुओं को सही पोषण के विषय में जागरूक करना आंगनवाड़ियों की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी, इसे बखूबी निभा रही केजरीवाल सरकार के आंगनवाड़ियों की वर्कर्स व हेल्पर्स-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी

अभिभावकों को पैरेंटिंग के गुर भी सीखा रही है। इसी का कारण है कि, बच्चों के विकास के हर पहलुओं पर पैरेंट्स केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों पर भरोसा कर रहे है। ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स को भरोसा है कि हमारे लिए आंगनवाड़ियाँ भी बहुत महत्वपूर्ण है और हम इनमें कभी भी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होंगे देंगे। 

चर्चा के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स ने बच्चों की पसंद के अनुसार ‘टेक होम राशन’ के मेन्यू में बदलाव करने के लिए सुझाव दिये। इसपर डब्ल्यूसीडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी वर्कर्स के सुझाव पर ‘टेक होम राशन’ के मेन्यू में जड़िये बदलाव किए जाए ताकि बच्चे वो चाव से खाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लेकर प्रीमिक्स के अतिरिक्त दलिया सहित अन्य पोषक आहारों को भी ‘टेक होम राशन’ मेन्यू में शामिल किया जाए।

मंत्री से साझा करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, खेल पिटारा किट ने उनकी बहुत मदद की है। ये आंगनवाड़ियो के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। खेल पिटारा किट के साथ बच्चों को भाषा-गणित सिखाना आसान हुआ है और हम किताबों के परे उन्हें एक्सपीरिएंशियल लर्निंग दे रहे है। 

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बताया कि, नई सुविधाओं और बेहतर माहौल देख अब पेरेंट्स अपने बच्चों को प्राइवेट प्ले-स्कूलों से निकाल हमारी आंगनवाड़ियों में दाख़िला दिला रहे है। 

डब्ल्यूसीडी मंत्री ने वर्कर्स व हेल्पर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आंगनवाड़ियों में काम करना सौभाग्य की बात है। ज़रूरत के समय में यहाँ काम करते हुए आप लाखों परिवारों को संवारने उनकी मदद करने का काम करते है। भगवान इतना बड़ा मौक़ा किसी को नहीं देते है, उन्होंने आप सभी को मौक़ा दिया है कि आप अपने काम से लाखों ज़िंदगियों में बदलाव ला सके। ऐसे में आप सभी इस ज़िम्मेदारी की अच्छे से निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *