झज्जर
सरहद पर तैनात जवानों के लिए डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर के नन्हें हाथों से बनी रंग बिरंगी राखियों, कुमकुम, चंदन व रोली राखियां भेजी गई हैं। मंगलवार 29 अगस्त 2023 को डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर के प्रांगण में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अपार स्नेह और परस्पर भरोसे को समर्पित है, जिसमें निस्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है। इस आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने बताया कि नन्हें हाथों से बनी इन रंग-बिरंगी राखियों को कुमकुम, चंदन, रोली व अपार स्नेहे के साथ अपने घरों से हजारों मील की दूरी पर सरहद के चप्पे-चप्पे पर देश की सुरक्षा में हर वक्त कड़ा पहरा दे रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों व अधिकारियों के लिए भिजवाया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण के सुरक्षा कवच पेड़ों को राखी बाँधकर वृक्षाबंधन भी मनाया गया जिससे पर्यावरण प्रेम का भी नया संदेश विद्यार्थियों को मिला। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार व समस्त विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। अंत में प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में पठन-पाठन के अतिरिक्त इस तरह के आयोजन करवाने से उनका सर्वागीण विकास होता है तथा हमारी विशाल वैविध्यपूर्ण संस्कृति से सरोकार होता है। इस प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।