झज्जर
झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना सदर झज्जर के अंतर्गत गांव नगला में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह दहिया की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल, महिला थाना प्रबंधक झज्जर उपनिरीक्षक किरण देवी, पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह व बड़ी संख्या में गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है।
डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने गांव नगला के निवासियों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा के इस्तेमाल से शारीरिक व आर्थिक नुकसान के अतिरिक्त किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं है। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ को जागरूक कर नशे को छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विशेष रूप से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएसपी ने युवाओं तथा मौजिज लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे सतर्क व सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया गया।