वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में अध्यक्ष दिए थे रेडक्रॉस सचिव को निर्देश
रोहतक, 15 फरवरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार लगाई जा रहे हैं समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर समाधान शिविर में जहां एक तरफ नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के आदेश अनुसार गांव लाखन माजरा निवासी बुजुर्ग ओमप्रकाश को चश्मा उपलब्ध करवाया गया और एक महिला को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। ये समाधान शिविर नागरिकों के लिए बड़े ही राहत भरे साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव लाखन माजरा से पहुंचे बुजुर्ग ओम प्रकाश ने उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को बताया कि उन्हें आंखों से बहुत ही कम दिखाई देता है। इससे उसकी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग ने कहा कि यदि उन्हें चश्मा और दवा मिल जाए तो वह आराम से देख पाएंगे, जिससे उनकी दिनचर्या आसान हो जाएगी। उपायुक्त ने श्री खड़गटा बुर्जुग की समस्या को गंभीरता से लिया और मौके पर ही मौजूद रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर को बुजुर्ग की आंखों की जांच करवाने और अच्छी क्वालिटी का चश्मा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देश पर रेडक्रॉस द्वारा बुजुर्ग ओम प्रकाश की आंखों की जांच कराई गई और रेडक्रॉस भवन में ही बुजुर्ग व्यक्ति को चश्मा उपलब्ध करवाया गया। इस पर लाखन माजरा माजरा से बुजुर्ग के साथ आए मनजीत ने डीसी श्री खड़गटा और रेडक्रॉस टीम का आभार व्यक्त किया।