डीसी ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करके लिया जल निकासी कार्यों का जायजा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

जल निकासी के लिए ग्रामीणों से किया सहयोग का आह्वान

रोहतक,

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कृषि भूमि से बरसाती जल निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधनों का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कलानौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर बरसाती पानी की निकासी के कार्यों का जायजा लिया। डीसी सचिन गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि कृषि भूमि से बरसाती पानी की निकासी जल्द से जल्द करने के लिए सभी जरूरी स्थानों पर तुरंत प्रभाव से कच्ची ड्रेन बनाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां पर हर वर्ष जल भराव होता है। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों के लिए जल निकासी की स्थायी परियोजना तैयार की जाए ताकि हर वर्ष होने वाली बाढ़ बचाव कार्यों की बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार जल निकासी के लिए सभी जरूरी स्थानों पर अतिरिक्त पंप सेट लगाने व पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को पंप सेटों के लिए बिजली कनेक्शन तुरंत प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिए गए।
काहनौर लिंक ड्रेन का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ड्रेन में गिरे हुए बिजली के खंबे को हटाने व सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने महम लिंक ड्रेन, बनियानी लिंक ड्रेन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने गांव बनियानी, पटवापुर, बल्म, काहनौर, मसूदपुर, आंवल व निगाना गांव का दौरा करके जल निकासी के बारे में ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने जल निकासी के लिए ग्रामीणों से जिला प्रशासन का सहयोग करने का भी आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *