24 जनवरी की होगी फाइनल रिहर्सल, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बहादुरगढ़, 9 जनवरी
बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने वीरवार को गणतंत्र दिवस समारोह के उपमंडल स्तरीय आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत- प्रोत रहेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों युद्ध वीरांगनाओं, सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की और से सम्मानित किया जाएगा मार्च फास्ट के लिए पुलिस ,एनसीसी तथा होमगार्ड की टुकड़ी रहेगी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश चंद, ईओ संजय रोहिल्ला, राजेश कुमार ए एस आर, एसईपीओ पूनम देवी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।