तारक मेहता’ के किरदार में नजर आ रहे सचिन श्रॉफ इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 वर्षीय ये एक्टर अब जल्द ही दूसरी बार घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं.
सचिन श्रॉफ की दूसरी शादी की खबरों ने खूब तेजी पकड़ी है. हालांकि, अभी तक एक्टर की होने वाली पत्नी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के घर वाले शादी से पहले कोई खुलासा नहीं करना चाहते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो ये एक्टर अपनी बहन की दोस्त संग सात फेरे लेने जा रहे हैं.
बता दें, सचिन श्रॉफ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जूही परमार के एक्स-हस्बैंड हैं. जूही परमार ने सीरियल ‘कुमकुम’ से काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
सचिन श्रॉफ और जूही परमार की मुलाकात एक सीरियल के सेट पर हुई थी. दिलचस्प बात तो ये है कि ये सीरियल तो कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ, लेकिन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हो गई.
कुछ सालों तक डेट करने के बाद ये कपल साल 2009 में शादी के बंधन में बंध गया था. 2013 में इस कपल ने अपनी बेटी समाइरा का स्वागत किया था.
बेटी के जन्म के बाद से ही इस कपल में अनबन शुरू हो गई थी और 2018 में इस कपल ने तलाक ले लिया था. सचिन और जूही के रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ गई थी कि ये दोनों पब्लिक में भी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से कतराते नहीं थे.
सचिन श्रॉफ कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम’ से इस एक्टर ने खूब तारीफ बटोरी थी. ये एक्टर अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ का भी हिस्सा रह चुके हैं.