वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
झज्जर
थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने तीन मूर्ति मंदिर के पास मैन रोड पर बनी तीन दुकानों से चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक बलदेव ने बताया कि प्रवीन निवासी सीताराम गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने तीन मुर्ती मन्दिर के पास मैन रोड पर इलैक्ट्रीकल्स सैन्टरी के नाम से दुकान कर रखी है। उसके साथ मे लगती दुकान जसबीर निवासी चिमनी ने बैट्री हाऊस के नाम से दुकान तथा साथ मे ही इलैक्ट्रीकल्स दुकान जो कि भूपेन्द्र निवासी भट्टी गेट झज्जर ने कर रखी है। 06 जनवरी 2025 को तीनों अपनी दुकानें शाम 7.30 बजे बढाकर घर चले गऐ थे। जो सुबह करीब 9 बजे जब हमने अपनी दुकान खोली तो दुकान का सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान के गल्ले खुले हुए थे। उपर जाकर देखा तो उपर वाली छत कि सिल्ली टुटी हुई मिली। रात के समय कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने उनकी दुकानों कि छत की सिल्ली तोड़कर सामान व नगदी चोरी की है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद सायम अंसारी निवासी नगली लाइन जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल सुल्तानपुरी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी से वारदात में लोहे की सब्बल आरोपी की निशानदेही से बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।