वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
फतेहाबाद
तेल टैंकर में शराब की पेटियां भरकर गुजरात ले जा रहे एक टैंकर को फतेहाबाद पुलिस ने काबू करके शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तेल टैंकर से अंग्रेजी शराब की 905 पेटी बरामद कर राजस्थान निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब से एक तेल टेंकर में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात जा रहे एक टैंकर को काबू करके फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। टैंकर से बरामद की गई शराब की पेटियों से बार कोड व बैच नंबर तक मिटाए गए थे वहीं होलोग्राम भी नहीं लगे थे। टैंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप ने बताया कि थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम पीएसआई बलवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि मनोज कुमार निवासी जिला बाडमेर, राजस्थान शराब तस्करी का काम करता है। वह तेल के टेंकर में पंजाब के फाजिल्का से अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा, राजस्थान के रास्ते गुजरात जाने वाला है। वह कुछ देर में फतेहाबाद बाईपास से जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास नाकाबंदी करके फतेहाबाद की तरफ से आने वाले ट्रकों को चैक करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक तेल टेंकर फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। नाकाबंदी पर पुलिस कर्मचारियों ने चालक को टेंकर रोकने का इशारा किया तो टैंकर रोककर चालक उसमें से कूदकर भागने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने चालक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब टेंकर को चैक किया तो उसमें 6 भागों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुईं थी। एक्साइज इंस्पैक्टर की मौजूदगी में पुलिस ने जब इन पेटियों को बाहर निकाला तो पाया कि सभी पेटियों पर बार कोड व बैच नंबर मिटाए गए थे। बोतलों व पव्वों पर लगे होलोग्राम हटाए गए थे। पुलिस ने टैंकर से कुल 905 पेटियां शराब की बरामद की। जांच में टेंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल की कार्यवाही शुरू कर दी है।