तेल पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर एसपी डॉ अर्पित जैन व आईओसीएल के अधिकारियों के साथ हुई समन्वय बैठक, तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के मद्देनजर दिए कड़ी निगाह रखने के निर्देश

झज्जर

झज्जर जिला से होकर गुजरने वाली भूमिगत तेल पाइपलाइन की सुरक्षा एवं लगातार निगरानी के संबंध में सोमवार को लघु सचिवालय झज्जर में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की भूमिगत तेल पाइपलाइन (एनआरपीएल) की सुरक्षा एवं लगातार निगरानी के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर मे बैठक का आयोजन किया गया। आईओसीएल तेल पाइपलाइन के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर बैठक में गहनता से विचार किया गया। बैठक में आई.ओ.सी.एल. की तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने आइओसीएल के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बैठक में पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए आईओसीएल व पुलिस के आपसी सहयोग व लगातार तालमेल बनाए रखने के संबंध में निर्णय लिया गया। जिसमें पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने व चोरी के मामले में तुरंत मौका मुआयना, जांच रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई तथा इन मामलों पर त्वरित जांच की कार्यवाही करने बारे विस्तृत विचार किया गया। बैठक में आईओसीएल के अधिकारियों ने तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रबंधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक मे एसपी डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह दहिया, थाना प्रबंधक आसौदा, थाना प्रबंधक शहर व सदर झज्जर, एसएचओ दुजाना, एसएचओ माछरौली मौजूद रहे। बैठक के दौरान आईओसीएल की ओर से उत्तम सिंह रावत डीजीएम (ओ) नॉर्दर्न रिजन पाइपलाइन रेवाड़ी, प्रवीण कुमार मैनेजर व सचेत यादव असिस्टेंट मैनेजर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *